शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर मंडराया कोरोना का साया
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 100 पदों के लिए आगामी 24 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने हैं। इस साक्षात्कार में 2000 से अधिक आवेदक शामिल होंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व तमाम परीक्षाओं पर रोक के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी अब इसे लेकर असमंजस में आ गए हैं।
शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया कर रहा है। इन पदों के लिए 2026 आवेदन आए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन आवेदकों को स्क्रीन कर चुका है। आगामी 24 मार्च को गणित विभाग में शिक्षकों के चार पदों के लिए साक्षात्कार होना है। मनोविज्ञान विभाग में 8 पदों के लिए 26, 27 व 28 मार्च को साक्षात्कार होना है। आगामी 31 मार्च से 2 अप्रैल को प्राणि विज्ञान विभाग के सात पदों के लिए साक्षात्कार होना है।
दो अप्रैल तक प्रतियोगी परीक्षा पर रोक
मंगलवार को शासन ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए कई कड़े कदम उठाए। इसमें आगामी दो अप्रैल तक प्रतियोगी परीक्षाओं पर रोक लगाने का फैसला शामिल है। मंगलवार को शासन के फरमान के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी बैकफुट पर आ गए हैं।
आज हो सकता है फैसला
इस संबंध में कुलसचिव डॉ.ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट को देखकर शासन ने आगामी दो अप्रैल तक सभी परीक्षाओं पर रोक लगाई है। शासन के निर्देश को देखते हुए शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार प्रक्रिया पर एक-दो दिन में निर्णय लिया जाएगा।