सर मुझे कैंसर है प्लीज अच्छे नम्बर दे दीजिये

सर मुझे कैंसर है प्लीज अच्छे नम्बर दे दीजिये


यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं में भावुकता से भरे नम्बर मांगने वाले पत्र मिलना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को मूल्यांकन केन्द्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में एक परीक्षक जब इंटर कला वर्ग की कॉपियों की जांच कर रहे थे। तो उन्हे एक कॉपी ऐसी मिली। जिसे देखकर परीक्षक दंग रह गये। परीक्षक ने जब परीक्षार्थी की कॉपी जांचना शुरू की तो आखिरी पन्ने पर परीक्षक के नाम कुछ लाइन लिखी हुई मिली। जिसमें परीक्षार्थी ने लिखा था कि ... सर मुझे कैंसर है इसलिए ठीक से पढ़ाई नहीं की प्लीज सर मुझे पास कर दीजियेगा।


इसी तरह एक अन्य छात्रा परीक्षार्थी ने अपना दर्द बताते हुये कॉपी में लिखा था कि ...सर परीक्षा के समय मैं बेहद बीमार पड़ गई थी इसलिए मेरा पेपर अच्छा नहीं हो पाया है। सर... आपसे अनुरोध है कि आप मुझे अच्छे नम्बर प्रदान करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि मूल्यांकन के दौरान हर साल ऐसे मामले आते हैं। परीक्षकों पर भावुक अपील को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। परीक्षार्थियों को सही उत्तर लिखने पर ही नम्बर मिलेंगे।


कॉपी पर प्रश्नपत्र ही उतार दिया


मूल्यांकन केन्द्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में ही उत्तर पुस्तिका में एक और रोचक मामला सामने आया। एक परीक्षक जब इंटर फीजिक्स की कॉपी जांच रहा था। जब उसे एक ऐसे परीक्षार्थी की कॉपी मिली। जिसमें एक भी उत्तर नहीं लिखा था। फिर भी पूरी कॉपी भरी हुई हुई थी। दरअसल इंटर के इस परीक्षार्थी ने उत्तर पुरस्तिका में फिजिक्स का पूरा प्रश्न पत्र ही लिख दिया। क्रमवार एक एक प्रश्न लिख परीक्षार्थी ने अपनी कॉपी भर दी। इतना ही नहीं परीक्षार्थी ने प्रश्न पत्र में आए हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में प्रश्नों को कॉपी में उतार दिया।