कोरोना का खौफ: दक्षिण अफ्रीका से लौटा युवक, जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा ओके
कोरोना संक्रमण का खौफ लोगों के जेहन पर असर डालने लगा है। विदेश से आ रहे युवकों पर लोग कोरोना संक्रमण होने का संदेह जता रहे हैं। बीते चार दिनों में तीन युवक लौटे हैं। इनमें दो अबूधाबी और एक दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटा है।
चौरीचौरा संवाद के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से 15 दिन पूर्व सोनबरसा बाबू में घर आये एक युवक को लेकर स्वास्थ्य विभाग हलकान रहा। युवक में कोरोना वायरस होने की अफवाह शुक्रवार को दिन भर रही। यहां तक कि गांव में पड़ोसी उसके घर से दूर हो गए। इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सर्वजीत प्रसाद व डॉ. हरिओम पांडेय टीम लेकर युवक के घर गए। टीम ने युवक की जांच की। जांच में युवक फिट मिला। सीएचसी प्रभारी ने युवक में कोरोना वायरस होने की बात को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि उसकी जांच की गई। युवक फिट मिला फिर भी उसे मास्क लगाने की सलाह दी गई। अगले 22 दिन तक रोजाना डॉक्टरों की टीम उसकी देखरेख और जांच करती रहेगी।
अबूधाबी से लौटे दो गोरखपुरिए
बीते एक हफ्ते में दो गोरखपुरिए अबुधाबी से लौटे। उनमें से एक गगहा व दूसरा महानगर में रहता है। दोनों पूरी तरह फिट हैं। विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
विदेश से अब तक लौटे 70 गोरखपुरिए
सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि विदेश से अब तक 70 लोग लौटे हैं। सभी के सेहत की जांच की गई। सभी पूरी तरह से फिट हैं। दो लोगों के गले की लार का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। वह निगेटिव मिला था।
डब्लूएचओ ने बदला नियम
सीएमओ ने बताया कि डब्लूएचओ ने विदेशों से लौट रहे भारतीयों के निगरानी के मानकों में ढील दी है। अब आईसोलेशन की तिथि की गणना देश में इंट्री की तारीख से होगी। पहले यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपर्क करने की डेट से गणना की जाती थी।