खाली गईं गोरखधाम की स्लीपर बोगियां
गोरखपुर। गोरखपुर से हिसार तक जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियां 70 फीसदी तक खाली ही रवाना हुईं। एक कोच में 15-20 यात्री ही सवार थे। जबकि आम दिनों में इस ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। वहीं ट्रेनों में 25 मार्च तक कंबल आन डिमांड की व्यवस्था के बाद स्टेशनों पर कंबल के प्रयोग से बचने की सलाह दी जा रही है। यात्रियों से कहा जा रहा है कि बहुत जरूरी हो तो ही कंबल का प्रयोग करें। कोशिश करें कि कंबल घर से ही लेकर आएं।