एमएमएमयूटी के 212 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया ‘गेट

एमएमएमयूटी के 212 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया ‘गेट











मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 212 छात्र- छात्राओं ने आईआईटी, दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा 'ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग' (गेट) -2020 में क्वालीफाई किया है। इसमें पांच वर्तमान और एक पूर्व छात्र ने ऑल इंडिया रैंक 1000 के भीतर स्थान हासिल किया है।


ऑल इंडिया रैंक 1000 के भीतर स्थान पाने वाले वर्तमान छात्रों में केमिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र कनिष्क पांडेय (564 वीं रैंक), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र हेमकेश सिंह (618वीं रैंक), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के ही क्षत्रिय रौनक सिंह (883वीं रैंक), केमिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के नीतीश कुमार गुप्ता (886वीं रैंक) व कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के तुषार शैली (970 वीं रैंक) शामिल हैं।


वर्ष 2019 में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र रहे अंकित सिंह को पूरे देश में 261वीं रैंक हासिल हुई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के 62 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक 1001 से 5000 के बीच में स्थान प्राप्त किया है।


सिविल इंजीनियरिंग के सर्वाधिक 57 विद्यार्थी


विभागवार देखें तो सिविल इंजीनियरिग विभाग के सबसे ज्यादा 57 छात्रों ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग के 47 छात्रों ने, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 41 छात्रों, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के 31, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के 28 और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के 10 छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं।


खुल जाते हैं नौकरी के रास्ते


बताते चलें कि गेट परीक्षा की रैंक के आधार पर ही देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी/ एनआईटी में उच्च अध्ययन में प्रवेश मिलता है। देश के बहुत सारे सार्वजनिक उपक्रमों में इसी रैंक के आधार पर नौकरी के रास्ते भी खुल जाते हैं। सफल अभ्यर्थियों को विवि के कुलपति प्रो. श्री निवास सिंह, सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों ने बधाई दी है।














  •  

  •  

  •  

  •