पोखरे पर बसे परिवारों से रोजाना होती थी एक लाख की वसूली
पोखरे पर बसे परिवारों से रोजाना होती थी एक लाख की वसूली सुमेर-सागर में नजूल और पोखरे की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे 100 परिवार से भू-माफिया प्रतिदिन लगभग एक लाख रुपये की वसूली करते थे। रविवार को जब अवैध कब्जे पर डंडा चला तो अवैध रूप से रह रहे सभी फरार तो हुए ही, साथ ही भू-माफिया भी भूमिगत हो गए हैं।…